Bihar Board 11th Hindi Exam Question Answer 2023, All MCQ-Ans & Subjective Questions

By | May 12, 2023

Bihar Board 11th Hindi Exam Question Answer 2023 MCQ-Ans with Subjective Questions: In this post, we have updated the BSEB Class 11th (I.Sc. & I.Com.) Objective Questions with Answer & Subjective Questions. All Students who Study in Inter 1st Year See Here the BSEB 11th Hind MCQ Ans & Subject Questions.

In Objective Questions total of 60 questions have been asked in Section-A (खण्ड-अ) & Students have to Answer any 50 Objective questions. Each Objective Question carried one Mark. All Subjective Questions in Section-B (खण्ड-ब) a Short Answer Type Questions & Long Answer Type Questions.

Bihar Board 11th Hindi Exam 2023 MCQ & Ans with Questions

Through the here updated BSEB 11th (I.Sc. and I.Com.) Hindi Exam 2023 MCQ & Ans and Subjective Questions Students will get an Overview that which types of Questions are asked in the Examinations.

Overview – BSEB I.Sc & I.Com Exam Hindi Questions 2023

Post Name Bihar Board 11th Hindi Annual Exam 2023 Objective-Ans & Subjective Questions
Examination 2023
Stream Science & Commerce
Name of Subject Hindi
Number of MCQ 60/50
MCQ MArks Waight 1 Mark Each
Total Subjective Question Rest of MCQ
Subjective Questions Marks Waight 2/3/5 Marks

All MCQ with Correct Answer

1. कबीरदास किस शाखा के कवि हैं?
(A) निर्गुण शाखा (B) सगुन शाखाएं
(C) कृष्णभक्ति शाखा (D) रामभक्ति शाखा
Ans: (A) निर्गुण शाखा
2. ‘कविता की परख’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं:
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी (B) कुमार विमल
(C) विद्या निवास मिश्र (D) रामचन्द्र शुक्ल
Ans: (D) रामचन्द्र शुक्ल
3. बाबा नरहरिदास किसके गुरु थे?
(A) सूरदास (B) तुलसीदास
(C) रैदास (D) धर्मदास
Ans: (B) तुलसीदास
4. मैथिलीशरण गुप्त की रचना है:
(A) हुंकार (B) झंकार
(C) कामायनी (D) तितली
Ans: (B) झंकार
5. बिहारीलाल का संबंध किस काल से हैं?
(A) आदिकाल (B) आधुनिक काल
(C) रीतिकाल (D) भक्ति काल
Ans: (C) रीतिकाल
6. ‘कविता की परख’ किस कोटि का निबंध है?
(A) वर्णनात्मक (B) विचारात्मक
(C) विवरणात्मक (D) भावात्मक
Ans: (D) भावात्मक
7. ‘चलचित्र’ साहित्य की कौन-सी विधा है?
(A) संस्मरण (B) कहानी
(C) यात्रा वृतांत (D) निबंध
Ans: (D) निबंध
8. सहजोबाई किस शाखा की कवयित्री है?
(A) ज्ञानाश्रयी शाखा (B) प्रेमाश्रयी शाखा
(C) निर्गुण भक्ति शाखा (D) सगुण भक्ति शाखा
Ans: (C) निर्गुण भक्ति शाखा
9. ‘हे री मैं तो दरद दीवाणी म्हारो दरद न जाणौ कोई’ पंक्ति में रस है:
(A) शांत रस (B) भक्ति रस
(C) शृंगार रस (D) B एवं C
Ans: 
10. मां-मां “पापा लौट आए हैं” किनके द्वारा लिखा गया है
(A) न्यूयेन क्वांग थान (B) सआदत हसन मंटो
(C) लू सून (D) कोई नहीं
Ans: 
11. विद्यापति एक महान कवि है?
(A) सौंदर्य (B) प्रेम
(C) भक्ति (D) उपयुक्त सभी
Ans: (D) उपयुक्त सभी
12. ‘दखिण पवन’ किस ऋतु में बहती है ?
(A) ग्रीष्म ऋतु (B) वसंत ऋतु
(C) शिशिर ऋतु (D) हेमंत ऋतु
Ans: (A) ग्रीष्म ऋतु
13. ‘आंखों देखा गदर’ के लेखक कौन हैं?
(A) रामचंद्र शुल्क (B) हरिशंकर परसाई
(C) विष्णु भट्ट (D) गोडसे वसईकर
Ans: (C) विष्णु भट्ट
14. ‘आंखों देखा गदर’ कहां से लिया गया है ?
(A) चिंतामणि (B) माझा प्रवास
(C) झांसी की रानी (D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) माझा प्रवास
15. झांसी की रानी की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?
(A) मुरार के युद्ध में (B) कालपी के युद्ध में
(C) कानपुर के युद्ध में (D) ग्वालियर के युद्ध में
Ans: (D) ग्वालियर के युद्ध में
16. ‘भारत दुर्दशा’ के रचयिता कौन हैं-
(A) नागार्जुन (B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) भारतेंदु (D) त्रिलोचन
Ans: (C) भारतेंदु
17. ‘आत्महत्या कर के पाप संचय करने की अपेक्षा युद्ध में स्वर्ग जीतना उत्तम है’ किस रचना से उद्धृत है ?
(A) भोगे हुए दिन (B) आंखों देखा गदर
(C) सिक्का बदल गया (D) गांव के बच्चों की शिक्षा
Ans: (B) आंखों देखा गदर
18. ‘पत्थर तोड़ती मजदूरनी’ को कवि ने कहां देखा था ?
(A) इलाहाबाद के पथ पर (B) इलाहाबाद की अटालिकाओ में
(C) इलाहाबाद की सड़कों पर (D) इलाहाबाद की गलियों में
Ans: (A) इलाहाबाद के पथ पर
19. ‘हल्कू’ किस कहानी का पात्र है?
(A) सिक्का बदल गया (B) उत्तरी स्वपन परी: हरि क्रांति
(C) सूर्य (D) पूस की रात
Ans: (D) पूस की रात
20. बेजोड़ गायिका लता मंगेशकर के लेखक कौन है ?
(A) रामचंद्र शुल्क (B) सत्यजीत राय
(C) कुमार गंधर्व (D) ओदोलेन स्मेकल
Ans: (C) कुमार गंधर्व
21. देश विभाजन पर आधारित गद्य पाठ का नाम है-
(A) गांव के बच्चों की शिक्षा (B) सिक्का बदल गया
(C) एक दीक्षांत भाषण (D) वियतनाम की यात्रा
Ans: NA
22. ‘क्या तुम्हें चक्कर नहीं आते’-किस कविता की पंक्ति है?
(A) मातृभूमि (B) पृथ्वी
(C) गालिब (D) बहुत दिनों के बाद
Ans: (B) पृथ्वी
23. खड़ी बोली के महानतम कवि कौन है?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) दिनकर जी (D) केदारनाथ सिंह
Ans: (B) मैथिलीशरण गुप्त
24. चलचित्र के लेखक कौन है
(A) कृष्ण कुमार (B) हरिशंकर परसाई
(C) सत्यजीत राय (D) रामचन्द्र शुक्ल
Ans: (C) सत्यजीत राय
25. कुमार गंधर्व का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा (D) कर्नाटक
Ans: (D) कर्नाटक
26. ‘उत्तरी स्वप्न परी’ हरी क्रांति के लेखक कौन हैं?    
(A) रामचंद्र शुल्क (B) प्रेमचंद्र
(C) फणीश्वरनाथ रेणू (D) कृष्णा सोबती
Ans: (C) फणीश्वरनाथ रेणू
27. ‘उत्तरी स्वप्न परी’ हरी क्रांति किस पुस्तक से संकलित है ?  
(A) कितने चौराहे (B) मैला आंचल
(C) श्रुत-अश्रुत (D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (C) श्रुत-अश्रुत

BSEB 11th Annual Exam 2023 Hindi Objective Question Answer

28. ‘मैला आंचल’ उपन्यास है-  
(A) आंचलिक (B) जासूसी
(C) ऐतिहासिक (D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (A) आंचलिक
29. लेखक ने ‘शोक’ का पर्याय किसे कहा है-
(A) कोशी नदी को (B) कमला नदी को
(C) गंगा नदी को (D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (A) कोशी नदी को
30.  विद्यापति किस भाषा के कवि है?  
(A) मैथिली (B) ब्रजभाषा
(C) भोजपुरी (D) अवधि
Ans: (A) मैथिली
31. ‘रक्षक’ शब्द में प्रत्यय है- 
(A) (B) रक्ष
(C) अक (D) रअ
Ans: (C) अक
32. ‘नकलची’ शब्द में पढ़ते हैं-
(A) (B) नक 
(C) ची (D) ची
Ans:  (D) ची
33. ‘यशोदा’ शब्द का संधि विच्छेद है- 
(A) यश: + दा (B) यश + दा
(C) यशो + दा (D) यसा + दा
Ans: 
34. ‘संसार’ शब्द का संधि विच्छेद है- 
(A) सम् + सार (B) सं + सार
(C) सम् + र (D) स + सार
Ans: (A) सम् + सार
35. ‘ईमानदार’ शब्द का विलोम होगा-
(A) शरीफ  (B) बेईमान
(C) भला मानुष (D) दुर्जन
Ans: (B) बेईमान
36. ‘आवरण’ शब्द का विलोम होगा  
(A) पर्दा (B) कपड़ा
(C) संरक्षण (D) अनावरण
Ans: (D) अनावरण
37. ‘गोद में सोने वाला’ क्या कहलाता है?
(A) बालक (B) पुत्र
(C) अंकसायी  (D) अंकस्थ
Ans: (C) अंकसायी 
38. ‘गुरु के समीप रहने वाला’ विद्यार्थी कहलाता है 
(A) वजबटुक (B) ब्रह्मचारी
(C) अंतेवासी (D) गुरुकुल
Ans: (C) अंतेवासी
39. ‘अनल’ शब्द का पर्यायवाची होगा- 
(A) आग (B) हवा
(C) पानी (D) सुखा
Ans: (A) आग
40. ‘आयुष्मान’ शब्द का पर्यायवाची होगा-
(A) पुत्र (B) शिष्य
(C) चिरंजीव (D) धनवान
Ans: (C) चिरंजीव
41. ‘स्तुति’ शब्द का विलोम है –   
(A) निंदा (B) शिकायत
(C) घृणा (D) द्वेष
Ans: (A) निंदा
42. ‘यात्रा’ शब्द है-  
(A) पुल्लिंग (B) स्त्रीलिंग 
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) स्त्रीलिंग 
43. ‘चमक’ शब्द है – 
(A) पुल्लिंग (B) स्त्रीलिंग 
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) स्त्रीलिंग 
44. ‘संधि’ के कितने भेद हैं?  
(A) पांच  (B) दो
(C) तीन (D) चार
Ans: (C) तीन
45. ‘पुराण’ शब्द का विशेषण है –
(A) पौराणिक (B) धार्मिक
(C) पुराणीक (D) पुराना
Ans: (A) पौराणिक 
46. ‘भीड़’ शब्द संज्ञा है-  
(A) जातिवाचक संज्ञा (B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) निर्वाचन संख्या (D) समूहवाचक संज्ञा
Ans: (D) समूहवाचक संज्ञा
47. ‘कारक’ के कितने भेद हैं
(A) पांच (B) छ:
(C) तीन (D) आठ
Ans: (D) आठ
48. ‘यह नया माल है’ इस वाक्य में ‘नया’ शब्द है-  
(A) संज्ञा (B) सर्वनाम
(C) विशेषण (D) क्रिया
Ans: (C) विशेषण
49. ‘जिसने गुरु से दीक्षा ली हो’ को एक शब्द में कहा जाता है-  
(A) दीक्षित (B) शिक्षित
(C) पंडितत्य (D) आचार्य
Ans: (A) दीक्षित
50. ‘शिव’ का उपासक कहलाता है    
(A) शिवम (B) शैव
(C) शिवत्व (D) शंकर
Ans: (B) शैव
51. ‘आनन्दमय’ में कौन सा समास है
(A) तत्पुरुष समास (B) अव्ययीभाव समास
(C) कर्मधारय समास (D) द्वंद समास
Ans: (A) तत्पुरुष समास
52. ‘नवरत्न’ शब्द में कौन समास है
(A) अव्ययीभाव समास (B) तत्पुरुष समास
(C) द्विगु समास (D) द्वंद समास 
Ans: (C) द्विगु समास
53. ‘आकाश पाताल एक करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) उत्पात करना (B) अत्याचार करना
(C) निरंतर अन्याय करना (D) कठिन परिश्रम करना
Ans: (D) कठिन परिश्रम करना
54. ‘मुट्ठी में करना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) भ्रम में रखना (B) मनमानी करना
(C) वश में करना (D) वश में न करना
Ans: (C) वश में करना
55. ‘आलस्य’ शब्द का विशेषण क्या है 
(A) आलस (B) अलस
(C) अलसीपन (D) आलसी
Ans: (C) अलसीपन
56. अधपका शब्द में उपसर्ग है –
(A) अध (B) अधि
(C) अभि (D) अति
Ans: (A) अध
57. ‘सपरिवार’ शब्द में उपसर्ग है-
(A) (B) सहित
(C) सप् (D) सपरि
Ans: (A) स
58. ‘अंकुरित’ शब्द में प्रत्यय हैं-
(A) अ (B) रित
(C) इत (D) त
Ans: (C) इत
59. ‘महिमा’ शब्द में प्रत्यय है-
(A) मा (B) अमा
(C) इमा (D) आ
Ans: (C) इमा
60. ‘कृष्ण’ शब्द का विलोम है-   
(A) सफेद (B) उजला
(C) काला (D) शुक्ल
Ans: (D) शुक्ल

BSEB 11th English Objective Question Answer 2023

Author: Umesh Kumar

I love to write about the Board, University's related updates for School-College going Students. So that all got genuine information at the right time in an easy way. I am also working for "Bihar Board Intermediate College" in the digital cell.

3 thoughts on “Bihar Board 11th Hindi Exam Question Answer 2023, All MCQ-Ans & Subjective Questions

  1. ROMA PRAKASH

    महोदय, आपके प्रयास के लिए धन्यवाद । पर कुछ खामियां रह गई हैं। शुक्ल को आपने हर जगह शुल्क लिखा है जिससे की अर्थ का अनर्थ हो गया है कहीं कहीं। जैसे कृष्ण का विलोम शुल्क नहीं शुक्ल होना चाहिए। रामचंद्र शुक्ल को आपने हर जगह रामचंद्र शुल्क लिखा है। किसी किसी प्रश्न का उत्तर नही दिया हुआ है।

    Reply
    1. Umesh Kumar Post author

      प्रिय पाठक, खामियां ढूंढ कर बताने के लिए धन्यवाद! आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया सराहनीय है | वैसे जो त्रुटियां रह गई थी उसका सुधार कर लिया गया है |.

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.