Bihar DElEd Entrance Exam Hindi MCQ Ans 2024 | All Objective Question with Answer

By | March 3, 2024
Bihar DElEd Entrance Exam Hindi MCQ Ans

Bihar DElEd Entrance Exam 2024 Hindi MCQ Question Ans– Here is All About the Hindi Objective Question with Correct Answer for Bihar DElEd Entrance Exam 2024. Such Students who wish to Qualify for the Bihar DElEd Entrance Exam 2024 can read all the updated Questions and Answers.

According to the Bihar D.El.Ed Entrance Exam Syllabus 2024, A total of 20 Questions will Be Asked for 20 Marks in Hindi Subject. This means it is clear that Each Question Carried 1 Mark.

Bihar DElEd Entrance Exam Hindi MCQ Ans 2024

In this post, we have updated the 100 Objective Questions with the Correct Answers.

Q1. हिंदी साहित्य के प्रारंभिक काल को आचार्य शुल्क ने ……… कहा है|.

(A)आदिकाल (B) चारण काल
(C) वीरगाथा काल (D) सिद्ध सामंत काल
Ans:- (C) वीरगाथा काल

02. निम्नलिखित में से कौन प्रेमचंद्र की एक रचना है?

  • (A) पंच परमेश्वर
  • (B) उसने कहा था 
  • (C) ताई 
  • (D) ठेस

Ans-(A) पंच परमेश्वर

03. कबीरदास की भाषा थी?

  • (A) ब्रज
  • (B) कन्नौजी
  • (C) साधुक्कड़ी
  • (D) खड़ी बोली

Ans-(C) साधुक्कड़ी

04. हिंदी गद्य का सर्वप्रथम युग है:-

  • A भारतेंदु युग
  • B शुक्ल युग
  • C द्विवेदी युग
  • D इनमें से कोई नहीं

Ans-A भारतेंदु युग

05. हिंदी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है?

  • (A) सम्मेलन पत्रिका
  • (B) उदंड मार्तंड 
  • (C) सरस्वती
  • (D) नगरी प्रचारिणी पत्रिका

Ans(B) उदंड मार्तंड 

06. हिंदी साहित्य की प्रथम कहानी है?

  • (A) आकाशद्वीप
  • (B) प्रेम सागर
  • (C) इंदुमती
  • (D) रानी केतकी की कहानी

Ans(C) इंदुमती

07. निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि हैं :-

  • (A) सूरदास
  • (B) तुलसीदास
  • (C) कबीर दास
  • (D) केशव दास

Ans:-(C) कबीर दास

08. सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिंदी में किसने लिखी?

  • (A) श्यामसुंदर दास
  • (B) सेठ गोविंद दास
  • (C) डॉ जवाहरलाल नेहरू
  • (D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Ans:-(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

09. राष्ट्र कवि के रूप में प्रसिद्ध है?

  • (A) गोपालदास ब्यास
  • (B) सुमित्रानंदन पंत
  • (C) जयशंकर प्रसाद
  • (D) मैथिलीशरण गुप्त

Ans:-(D) मैथिलीशरण गुप्त

10. इनमें से कौन भक्ति काल का कवि नहीं है?

  • (A) नाभादास
  • (B) रसखान
  • (C) नंददास
  • (D) अमीर खुसरो

Ans:-(D) अमीर खुसरो

11. कृष्ण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि कौन है?

  • (A) सूरदास
  • (B) कबीर दास
  • (C) केशवदास
  • (D) तुलसीदास

Ans(A) सूरदास

12. अष्टछाप की सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि के रूप में …….. का नाम लिया जाता है

  • A कुंभन दास
  • B सूरदास
  • C कृष्ण दास
  • D परमानंद दास

Ans-(A) सूरदास

13. छायावाद के प्रवर्तक का नाम है-

  • A सुमित्रानंदन पंत
  • B श्रीधर पाठक
  • C मुकुटधर पांडे
  • D जयशंकर प्रसाद

AnsD जयशंकर प्रसाद

14. “गबन” मुंशी प्रेमचंद्र का प्रमुख…… है|.

  • A उपन्यास
  • B काव्य संग्रह
  • C कहानी संग्रह
  • D निबंध संग्रह

Ans: A उपन्यास

15. आंचलिक रचनाएं किससे संबंधित होती है?

  • A देश विशेष से
  • B लैक विशेष से
  • C क्षेत्र विशेष से
  • D जाति विशेष से

Ans: C क्षेत्र विशेष से

16 कबीर दास हुए हैं-

  • A रीति काल में
  • B भक्ति काल में
  • C वीरगाथा काल में
  • D आधुनिक काल में

AnsB भक्ति काल में

17. रामचरित्रमानस की भाषा क्या है?

  • A भोजपुरी
  • B प्राकृत
  • C ब्रजभाषा
  • D अवधी

AnsD अवधी

18. निराला द्वारा रचित ललित गीतों का संग्रह कौन-सा है?

  • A गीत कुंज
  • B गीतावली
  • C गीतिका
  • D अणिमा

Ans- C गीतिका

19. कवि “नागार्जुन” का वास्तविक नाम क्या है?

  • A वैद्यनाथ मिश्र
  • B गणेशन महादेव
  • C नरोदह उपाध्याय
  • D इनमें से कोई नहीं

AnsA वैद्यनाथ मिश्र

20. “रश्मिरथी” का नायक कौन है?

  • A राम
  • B कृष्ण
  • C कर्ण
  • D महात्मा गांधी

AnsC कर्ण

21. हिंदी खड़ी बोली के प्रथम रचनाकार हैं

  • A इंशा अल्लाह खान
  • B प्रेमचंद
  • C सदल मिश्र
  • D लल्लू लाल

Ans– D लल्लू लाल

22. हरिवंशराय बच्चन ने अपने इंग्लैंड प्रवासकाल में कौन-सा गीत-संग्रह लिखा?

  • A सतरंगिनी
  • B प्रणय पत्रिका
  • C एकांत संगीत
  • D मिलन यामिनी

Ans– B प्रणय पत्रिका

23. साहित्य के तत्वों की संख्या कितनी है?

  • A दो
  • B तीन
  • C चार
  • D सात

AnsB तीन

24. भारतीय काव्यशास्त्र में प्रबंध-काव्य के कितने भेद बताए गए हैं?

  • A दो
  • B तीन
  • C चार
  • D छ:

Ans: (B) तीन

25. “भूषण” किस रस के कवि थे?

  • A रौद्र रस
  • B करुण रस
  • C वीर रस
  • D शृंगार रस

AnsC वीर रस

26. किसी भी निबंध को उल्लेखनीय बनाने के लिए उसमें वैयक्तिकता का गुण होना आवश्यक है|. इसका क्या अर्थ है?

  • A निबंध पर निबंधकार के व्यक्तित्व कि सूस्पष्ट छाप होना
  • B निबंध में प्रत्येक पात्र के चरित्र को बारीकी से उभारना
  • C निबंध का एक विशिष्ट उद्देश्य होना
  • D निबंध में अध्योयान्त उसी विषय का निर्वाह वह जिस पर पर आधारित है|

AnsA निबंध पर निबंधकार के व्यक्तित्व कि सूस्पष्ट छाप होना

27. शकुंतला किसकी पुत्री थी?

  • A वशिष्ठ
  • B विश्वामित्र
  • C अगतस्य
  • D द्रोणाचार्य

Ans: B विश्वामित्र

28. बच्चन जी ने प्रथम बार जीवन को मानवीयता के प्रति अपने पौढ़ भावों को वाणी किस कृति में दी?

  • A  प्रणय पत्रिका
  • B आरती और अंगारे
  • C मधुशाला
  • D धार के इधर-उधर

Ans- B आरती और अंगारे

29. जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है?

  • A कामायनी
  • B लहर
  • C झरना
  • D आंसू

AnsA कामायनी

30. बिहारी ने क्या लिखें?

  • A पाद
  • B दोहे
  • C चौपाई
  • D कविता

Ans: B दोहे

31. कबीर किसके शिष्य थे?

  • A तुकाराम
  • B चैतन्य
  • C रामानंद
  • D रामानुज

AnsC रामानंद

32. महाकाव्य में कितने सर्ग होते हैं

  • A एक
  • B सात
  • C आठ
  • D नौ

Ans-C आठ

33. हिंदी का आदि कवि किसे माना गया है?

  • A अब्दुल रहमान
  • B सरहपा
  • C स्वयंभू
  • D पुष्पदंत

Ans- C स्वयंभू

34. निम्नलिखित में किसे “महाप्राण” कहा गया है?

  • A भारतेंदु हरिश्चंद्र
  • B महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • C निराला
  • D माखनलाल चतुर्वेदी

Ans-C निराला

35. रामचरितमानस में कितने कांड है?

  • A चार
  • B पांच
  • C सातवा
  • D आठ

AnsC सातवा

36. हिंदी के प्रथम मौलिक उपन्यासकार हैं-

  • A भारतेंदु हरिश्चंद्र
  • B महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • C श्रीनिवास दास
  • D प्रताप नारायण मिश्र

Ans-C श्रीनिवास दास

37. कृष्ण भक्ति शाखा के कवि हैं-

  • (A) केशवदास
  • (B) अग्रदास
  • (C) छीत स्वामी
  • (D) नामदास

Ans: (C) छीत स्वामी

38. पद्मावत महाकाव्य कौन-सी भाषा में लिखा गया ?

  • (A) खड़ी बोली
  • (B) अवधी
  • (C)’ राजस्थानी
  • (D) ब्रज

Ans: (B) अवधी

39. गलत युग्म कौन-सा है ?

  • (A) रामचरितमानस-तुल्सीदास
  • (B) विनयपत्रिका-सूरदास
  • (C) नीरजा-महादेवी वर्मा
  • (D) राग विराग-सूर्यकान्त त्रिपाठी

Ans: (B) विनयपत्रिका-सूरदास

40. वेद कितने प्रकार के होते हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4

Ans: (D) 4

41. निम्न में से कौन-सी रचना ‘निराला’जी की नहीं है ?

  • (A) अनामिका
  • (B) नये पत्ते
  • (C) आराधना
  • (D) वीरांगना

Ans: (D) वीरांगना

42. निम्नलिखित में से किसको साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?

  • (A) प्रेमचन्द
  • (B) नामवर सिंह
  • (C) सुर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
  • (D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Ans: (B) नामवर सिंह

43. चम्पू किसे कहा जाता है ?

  • (A) गद्य रचनाओं को
  • (B) पद्य रचनाओं को
  • (C) गद्य पद्य मिश्रित रचनाओं को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) गद्य पद्य मिश्रित रचनाओं को

44. निम्नलिखित में कौन-से एक व्यंग्य लेखक हैं ?

  • (A) श्यामसुन्दर दास
  • (B) विद्यानिवास मिश्र
  • (C) राहुल सांकृत्यायन
  • (D) हरिशंकर परसाई

Ans(D) हरिशंकर परसाई

45. प्रेमचन्द के किस उपन्यास को ‘कृषक जीवन का महाकाव्य’ कहा गया है ?

  • (A) गबन
  • (B) गोदान
  • (C) रंगभूमि
  • (D) कर्मभूमि

Ans(A) गबन

46. द्विवेदी युग के किस कवि को ‘पद्म विभूषण’ सम्मान प्राप्त हुआ ?

  • (A) हरिऔध
  • (B) मैथिलीशरण गुप्त
  • (C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) मैथिलीशरण गुप्त

47. ‘आपका बंटी’ रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए-

  • (A) राजनीतिक समस्या
  • (B) मनोवैज्ञानिक समस्या
  • (C) शिक्षा समस्या
  • (D) तलाक से जुड़ी बाल समस्या

Ans:(B) मनोवैज्ञानिक समस्या

48. कवि नागार्जुन ने अन्य किस नाम से साहित्य-सृजन किया ?

  • (A) यात्री
  • (B) साधू
  • (C) बाबा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) यात्री

49. ‘कलाधर’ उपनाम से कविता लिखते थे-

  • (A) माखनलाल चतुर्वेदी
  • (B) मैथिलीशरण गुप्त
  • (C) जयशंकर प्रसाद
  • (D) भगवतीचरण शर्मा

Ans(C) जयशंकर प्रसाद

50. निम्न में से कौन-सी पुस्तक महादेवी वर्मा द्वारा लिखित नहीं है-

  • (A) उर्वशी
  • (B) स्मृति की रेखाये
  • (C) यामा
  • (D) पथ के साथी

Ans: (A) उर्वशी

51. सही जोड़ा चुनिए-

  • (A) सुमित्रानंदन पंत-चिदंबरा
  • (B) महादेवी वर्मा-ययाति
  • (C) जयशंकर प्रसाद-यामा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) सुमित्रानंदन पंत-चिदंबरा

52. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्ध काव्य है- ?

  • (A) रामचरितमानस
  • (B) आँसू
  • (C) एक कंठ विषपायी
  • (D) बिहारी रत्नाकर

Ans(A) रामचरितमानस

53. हिन्दी साहित्य में जीवनी साहित्य का प्रारम्भ कौन-से युग में हुआ-?

  • (A) प्रसाद युग
  • (B) द्विवेदी युग
  • (C) भारतेन्दु युग
  • (D) शुक्ल युग

Ans(C) भारतेन्दु युग

54. ‘इन्दिरापति’ किसे कहा जाता है ?

  • (A) कुबेर
  • (B) वरूण
  • (C) विष्णु
  • (D) ब्रह्मा

Ans: (C) विष्णु

55. निम्नलिखित में किसने रीतिकाल को ‘शृंगार काल’ कहा है ?

  • (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
  • (B) भागीरथ मिश्र
  • (C) रामचन्द्र शुक्ल
  • (D) विश्वनाथ मिश्र

Ans(D) विश्वनाथ मिश्र

56. ‘रसनिधि’ किस का का उपनाम था ?

  • (A) लक्ष्मण प्रसाद
  • (B) बेनी माधव
  • (C) पृथ्वीसिंह
  • (D) अब्दुल रहमान

Ans: (C) पृथ्वीसिंह

57. ‘सितारे हिन्द’ किस लेखक का उपनाम था ?

  • (A) राजेन्द्र प्रसाद
  • (B) राजा शिव प्रसाद
  • (C) बाल मुकुन्द गुप्त
  • (D) राजा लक्ष्मण सिंह

Ans: (B) राजा शिव प्रसाद

58. ‘अमृता प्रीतम’ किस भाषा की साहित्यकार हैं ?

  • (A) हिन्दी
  • (B) सिंधी
  • (C) पंजाबी
  • (D) उर्दू

Ans: (C) पंजाबी

59. हिन्दी के सर्वाधिक ऐतिहासक नाटककार कौन हैं ?

  • (A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • (B) हरिकृष्ण प्रेमी
  • (C) जयशंकर प्रसाद
  • (D) वृन्दावन लाल शर्मा

Ans: (C) जयशंकर प्रसाद

60. प्रेमचन्द के अधूरे उपन्यास का नाम है-

  • (A) गबन
  • (B) रंगभूमि
  • (C) मंगलसूत्र
  • (D) सेवासदन

Ans(C) मंगलसूत्र

61. होरी किस उपन्यास का पात्र है ?

  • (A) प्रेमाश्रम
  • (B) सेवासदन
  • (C) गबन
  • (D) रंगभूमि

Ans: (D) रंगभूमि

62 . कवि नरेन्द्र शर्मा जी ने अपने काव्य-विकास को किन दो पक्षों में विभाजित किया है ?

  • (A) स्वातंत्र्यपूर्व तथा स्वतन्त्रयोत्तर
  • (B) कृष्ण पक्ष तथा शुक्ल पक्ष
  • (C) आरम्भकालीन तथा उत्तरकालीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) कृष्ण पक्ष तथा शुक्ल पक्ष

63. जयशंकर प्रसाद की कृति नहीं है-

  • (A) कंकाल
  • (B) इन्द्रजाल
  • (C) तितली
  • (D)  गुनाहों का देवता

Ans: (D)  गुनाहों का देवता

64. ‘साकेत’ महाकाव्य पर कवि मैथिलीशरण गुप्त को कौन-सा परितोषिक प्राप्त हुआ ?

  • (A) मंगला प्रसाद
  • (B) ज्ञानपीठ
  • (C) सरस्वती
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) मंगला प्रसाद

65. हिन्दी पत्रिका ‘कादम्बिनी’ के संपादक कौन हैं ?

  • (A) राजेन्द्र अवस्थी
  • (B) मृणाल पांडे
  • (C) राजेन्द्र यादव
  • (D) दुर्गा प्रसाद शुक्ल

Ans: (A) राजेन्द्र अवस्थी

66. ‘इड़ा’ का वर्णन किस काव्य में हुआ है ?

  • (A) कामायनी
  • (B) रामायण
  • (C) रश्मिरथी
  • (D) कुरुक्षेत्र

Ans(A) कामायनी

67. कहानी कला का आवश्यक अंग क्या है ?

  • (A) विस्तृत शैली
  • (B) स्वाभाविक शैली
  • (C) संक्षिप्त एवं स्वाभाविक शैली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) संक्षिप्त एवं स्वाभाविक शैली

68. ‘सौमित्र’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है ?

  • (A) कुशध्वज
  • (B) भरत
  • (C) लक्ष्मण
  • (D) लव

Ans: (B) भरत

69. निम्नलिखित में कौन-सी कृति अस्तित्ववाद से प्रभावित है ?

  • (A) गुनाहों का देवता
  • (B) झूठा सच
  • (C) अपने-अपने अजनबी
  • (D) मैला आँचल

Ans: (D) मैला आँचल

70. ‘दिनकर’ किस रस के कवि माने जाते हैं ?

  • (A) रौद्र रस
  • (B) करूण रस
  • (C) वीर रस
  • (D) श्रृंगार रस

Ans(C) वीर रस

71. कवि मैथिलीशरण गुप्त का प्रथम काव्य कौन-सा है ?.

  • (A) रंग में भंग
  • (B) साकेत
  • (C) यशोधरा
  • (D) सौरन्ध्री

Ans: (A) रंग में भंग

72. हिन्दू रीति के अनुसार हमारे कुल कितने संस्कार हैं ?

  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 16
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) 16

73. कवि नागार्जुन को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

  • (A) सतरंगे पंखों वाली
  • (B) प्यासी पथराई आँखें
  • (C) पत्रहीन नग्न गाछ
  • (D) भस्मांकुर

Ans: (C) पत्रहीन नग्न गाछ

74. गलत युग्म छाँटिए:-

  • (A) निराला-प्रगतिवाद
  • (B) प्रसाद-छायावाद
  • (C) बिहारी-रीतिकाल
  • (D) कबीर-भक्तिकाल

Ans(A) निराला-प्रगतिवाद

75. ‘खड़ी बोली’ का दूसरा नाम है-

  • (A) बघेली
  • (B) हिन्दुस्तानी
  • (C) कौरवी
  • (D) मगही

Ans(C) कौरवी

76. पद्यात्मक साहित्य किसमें लिखा जाता है?

  • (A) प्रबंध काव्य तथा मुक्तक काव्य
  • (B) दृश्य काव्य
  • (C) श्रव्य काव्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans(A) प्रबंध काव्य तथा मुक्तक काव्य

77. ‘गांगेय’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?

  • (A) भीष्म
  • (B) परीक्षित
  • (C) भगीरथ
  • (D) शिव

Ans(A) भीष्म

78. ‘ऐ मेरे वतन के लोगों.. .’ गीत के रचयिता कौन हैं ?

  • (A) खय्याम
  • (B) हरिवंशराय बच्चन
  • (C) कवि प्रदीप .
  • (D) गीतकार गुलजार

Ans(C) कवि प्रदीप .

79. किस आचार्य ने रसों की संख्या आठ मानी है ?

  • (A) विश्वनाथ
  • (B) आनन्दवर्धन
  • (C) मम्मट
  • (D) भरतमुनि

Ans(D) भरतमुनि

80. सगुण भक्ति के विरोधी थे-

  • (A) सूरदास
  • (B) तुलसीदास
  • (C) कबीर
  • (D) मीरा

Ans(C) कबीर

81. आधुनिक युग की मीरा मानी जाती है-

  • (A) महादेवी वर्मा
  • (B) चन्द्रमुखी
  • (C) सुभद्राकुमारी चौहान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans(A) महादेवी वर्मा

82. निराला, को कैसा कवि माना जाता है?

  • (A) अवसरवादी
  • (B) क्रांतिकारी
  • (C) पलायनवादी
  • (D) भाग्यवादी

Ans(B) क्रांतिकारी

83. निम्न में से कौन-सी मैथिलीशरण गुप्त जी की मौलिक रचना है?

  • (A) विरहिणी व्रजांगना
  • (B) कुणाल गीत
  • (C) गीतामृत
  • (D) वीरांगना

Ans(B) कुणाल गीत

84. वीरगाथा का का कवि नहीं है-

  • (A) चन्दवरदाई
  • (B) नामदेव
  • (C) जगनिक
  • (D) मधुकर

Ans(B) नामदेव

85. जिस कृति पर कवि नागार्जुन को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला वह किस भाषा में रचित है?

  • (A) संस्कृत
  • (B) प्राकृत
  • (C) हिन्दी
  • (D) मैथिली

Ans(D) मैथिली

86. ‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी की नायिका कौन हैं ?

  • (A) रमा
  • (B) सीमा
  • (C) क्षमा
  • (D) उमा

Ans: (D) उमा

87. ‘पृथ्वीराज रासो’ किस काल की रचना है ?

  • (A) आदिकाल
  • (B) रीतिकाल
  • (C) भक्तिकाल
  • (D) आधुनिक काल

Ans: (A) आदिकाल

88. डॉ० राम कुमार वर्मा किसके लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) उपन्यास
  • (B) कहानी
  • (C) निबंध
  • (D) एकांकी

Ans: (D) एकांकी

89. निम्नलिखित में कौन-सा उपन्यास जैनेन्द्र रचित है ?

  • (A) पुनर्नवा
  • (B) परख
  • (C) सेवासदन
  • (D) एकदा नैमिषारण्ये

Ans: (B) परख

90. ‘उपन्यास-सपाट किसकी उपाधि है ?

  • (A) जयशंकर प्रसाद
  • (B) सुदर्शन
  • (C) अमृत लाल नागर
  • (D) प्रेमचन्द

Ans: (D) प्रेमचन्द

91. विश्वामित्र की तपस्या किसने भंग की ?

  • (A) द्रौपदी
  • (B) मेनका
  • (C) उर्वशी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) मेनका

92. महादेवी वर्मा को कौन-सा पुरस्कार मिला ?

  • (A) पद्म भूषण
  • (B) ज्ञानपीठ
  • (C) पद्म विभूषण
  • (D) भारत रत्न

Ans: (C) पद्म विभूषण

93. ‘अग्निबीज’ रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए-

  • (A) प्रणय-समस्या
  • (B) चुनावी समस्या
  • (C) आजादी के बाद की ग्रामीण समस्या
  • (D) वर्ग-विसंगति

Ans: (B) चुनावी समस्या

94. सूरदास और नंददास की काव्य रचना की भाषा कौन-सी थी ?

  • (A) खड़ी बोली
  • (B) ब्रजभाषा
  • (C) प्राकृत
  • (D) संस्कृत

Ans: (B) ब्रजभाषा

95. हिन्दी के प्रथम गद्यकार हैं-

  • (A) राजा शिव प्रसाद सितारेहिन्द
  • (B) लल्लूलाल
  • (C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • (D) बालकृष्ण भट्ट

Ans: (B) लल्लूलाल

96. ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’, ‘नीड़ का निर्माण’, ‘फिर बसेरे से दूर’ और ‘प्रवासी की डायरी’ के नाम से चार खण्डों में लिखी आत्मकथा का लेखक कौन है ?

  • (A) हरिवंश राय बच्चन
  • (B) आचार्य नरेन्द्र देव
  • (C) डॉ० राम कुमार वर्मा
  • (D) डॉ० लोहिया

Ans: (A) हरिवंश राय बच्चन

97. हिन्दी गद्य का जन्मदाता किसको माना जाता है ?

  • (A) प्रताप नारायण मिश्र
  • (B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • (C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • (D) बालकृष्ण भट्ट

Ans: (C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

98. निम्नलिखित में से किस कवि ने अधिकांश कविताएँ ब्रजभाषा में लिखी हैं ?

  • (A) रहीम
  • (B) सूरदास
  • (C) जयशंकर प्रसाद
  • (D) मीराबाई

Ans: (B) सूरदास

99. हिन्दी साहित्य का आधुनिक काल कब से आरम्भ माना जाता है ?

  • (A) 1700 ई०
  • (B) 1750 ई०
  • (C) 1850 ई०
  • (D) 1900 ई०

Ans: (C) 1850 ई०

100. कवि कालिदास की ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ का हिन्दी अनुवाद किसने किया ?

  • (A) सदासुख लाल
  • (B) गोस्वामी विठ्ठलनाथ
  • (C) राजा शिवप्रसाद
  • (D) राजा लक्ष्मण सिंह

Ans: (D) राजा लक्ष्मण सिंह

More Question UpDAting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.