Bihar DElEd Entrance Social Science History MCQ & Ans

By | August 31, 2022

Bihar DElEd Entrance Social Science History MCQ & Ans: this Social Science History MCQ & Correct Ans is updated here. Such Students who going to Attend the Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2022 will See here the Social Science History Subject Objective Questions with Answers. These MCQ & Ans help the Students to good preparation for the Bihar DElEd Entrance Exam 2022.

Through the Updated Questions And Answer Students can crack the Bihar DElEd State Level Entrance Test Exam.

Bihar DElEd Entrance Social Science History MCQ Ans

Q1. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है?

(A) तुर्की को (B) मिस्र को (C) यूनान को (D) पोलैंड को

Ans: (A) तुर्की को

Q2. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया है?

(A) लुई 18वां (B) नेपोलियन बोनापार्ट (C) नेपोलियन तृतीय (D) बिस्मार्क

Ans: (B) नेपोलियन बोनापार्ट

Q3. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है

(A) धर्म सुधार आंदोलन (B) पूर्ण जागरण (C) फ्रांस की क्रांति (D) गौरवपूर्ण क्रांति

Ans: (C) फ्रांस की क्रांति

Q4. नेपोलियन संता किस वर्ष लागू की गई

(A) 1804 में (B) 1798 में (C) 1799 में (D) 1805 मे

Ans: (D) 1805 में

Q5. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?

(A) सिपाही सिपाही (B) किसान (C) जमींदार (D) नाविक

Ans: (D) नाविक

Q6. इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत आते हैं?

(A) उत्तरी अमेरिका (B) दक्षिण अमेरिका (C) यूरोप (D) पश्चिमी एशिया

Ans (C) यूरोप

Q7. 1829 ईस्वी मे की संधि किस देश के साथ  हुआ था?

(A) तुर्की (B) यूनान (C) हंगरी (D)  पोलैंड

Ans: (B) यूनान

Q8. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई थी?

(A) 1864 ई. (B)1866 ई. (C) 18770 ई. (D) 1871 ई.

Ans: (D) 1871 ई.

Q9. इटली तथा जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्नलिखित में से कौन था

(A) इंग्लैंड (B)  रूस (C) ऑस्ट्रिया  (D) परसा

Ans: (C) ऑस्ट्रिया

Q10. काउंट काबुर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्ति क्या था?

(A) सेनापति (B) फ्रांस मेंराजदूत (C) प्रधानमंत्री (D) गृह मंत्री

Ans: (C) प्रधानमंत्री

Q11. फ्रांस में किस शासन वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की गई थी

(A) हैप्सबर्ग (B) आलिया वंश (C) ब्रूबोवंश (D) जार

Ans: (C) शाही

Q12. यूरोप वासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान विज्ञान परिणाम स्रोत रहा ?

(A) जर्मनी (B) यूनान (C) तुर्की (D) इंग्लैंड

Ans: (B) यूनान

Q13. मेजिनी का संबंध किस  संगठन से था

(A) लाल सेना (B) कार्बोनरी (C) फिलिक हेटारिया (D) डायट

Ans: (B) कार्बोनरी

Q14. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था

(A) लुई 18वा (B) नेपोलियन बोनापार्ट(C) नेपोलियन-111(D) बिस्मार्कA

Ans (B) नेपोलियन बोनापार्ट

Q15. जाल वेरिग एक संस्था थी ?

(A) क्रांतिकारियों की(B) व्यापारियों की  (C) विद्वानों की(D) पदारी एवं सुविधाओं की

Ans (B) व्यापारियों की

Q16. “रक्त एवं लौह” की नीति का अवलंबन  किसने किया था

(A) मैजिनी (B) हिटलर (C) बिस्मार्क (D) विलियम-1

Ans (C) बिस्मार्क

Q17. ओटो को निम्नलिखित में कहां का राजा घोषित किया गया .

(A) रूस (B) यूनान (C) फ्रांस (D) जर्मनी

Ans (B) यूनान

Q18 यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया था?

(A) 1830 ई. में (B) 1832 ई. में (C) 1836 ई. में (D) 1842 ई. में

Ans (B) 1832 ई. में

Q19 फ्रांस की किस संस्था ने लुई 16वे और उनकी रानी को फांसी की सजा दी  थी?

(A) स्टेटस जेनस ने (B) नेशनल असेंबली ने (C) कन्वेषण ने (D) डायरेक्टरी

Ans:- (C) कन्वेषण  ने

Q20. 1830 ई. की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?

(A) संघीय शासन व्यवस्था (B) संवैधानिक राजतंत्र (C) निरंकुश राजतंत्र (D) गणराज्य

Ans: (B) संवैधानिक राजतंत्र

Q21. किस संधि द्वारा स्वतंत्र यूनान राष्ट्र का उदय हुआ ?

(A) वियना की संधि (B) एड्रियानोपुल की संधि (C) कुस्तुनतुनिया की संधि (D) प्राग की संधि

Ans: (C) कुस्तुनतुनिया की संधि

Q22. नव गुएल्फ आंदोलन के प्रणेता कौन था?

(A) दांते (B) मेकियावेली (C) गैरीबाल्डी (D) जिओबर्टी

Ans: (D) जिओबर्टी

Q23. निम्नलिखित में किस युद्ध के परिणाम स्वरूप जर्मनी का एकीकरण हुआ?

(A) क्रीमिया का युद्ध (B) प्रशा-डेनमार्क का युद्ध (C) सेडोवा का युद्ध (D) सिडाना का युद्ध 

Ans: (D) सिडाना का युद्ध 

Q24. निम्नलिखित में से किस वर्ष अलेक्जेंडर चिप सिलॉटी के नेतृत्व में यूनान में विद्रोह शुरू हो गया ?

(A) 1815 ई. (B) 1821 ई. (C) 1824 ई. (D) 1824 ई.

Ans: (B) 1821 ई.

Q25. हितेरिया फिलाइक नामक संस्था की स्थापना हुई

(A) पेरिस में (B) लंदन में (C) ओडेसा में (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) ओडेसा में

Q26. निम्नलिखित कौन जैकोबिन क्लब का सदस्य था?

(A) टीपू सुल्तान (B) मुर्शिदकुली खां (C) बाजीराव (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) टीपू सुल्तान

Q27. वियना सम्मेलन की मेजबानी निम्नलिखित में किसने किया?

(A) मेटरनिख (B) बिस्मार्क (C) चार्ल्स दशम (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) मेटरनिख

Q28. चार्ल्स एल्बर्ट निम्नलिखित में कहां का शासक था?

(A) सार्डिनिनिया पिडमॉउंट (B) पोलैंड (C) हंगरी (D) यूनान

Ans: (A) सार्डिनिनिया पिडमॉउंट

Q29. फ़्रांस में नेपोलियन साहित्य किस वर्ष लागू की गई

(A) 1789 ई. में (B) 1799 ई. में (C) 1804 ई. में (D) 1815 ई. में

Ans: (C) 1804 ई. में 1 मिनट

Q30. हंगरी की अधिकांश जनता कौन  भाषा बोलती है

(A) ईतबली (B) मैगयार (C) फ्रेंच (D) पोलिस

Ans:  (B) मैगयार

Author: Umesh Kumar

I love to write about the Board, University's related updates for School-College going Students. So that all got genuine information at the right time in an easy way. I am also working for "Bihar Board Intermediate College" in the digital cell.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *